चंडीगढ़, 24 सितंबर। इंदिरा कॉलोनी में चल रहे 3 दिन सें वैक्सीन कैंप का शुक्रवार को समापन हुआ। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय राणा और ज़िला अध्यक्ष शशांक भट्ट ने कहा की 3 दिन मे 437 लोगो ने वैक्सीन लगवाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद और ज़िला अध्यक्ष मनीष भसीन मनु ने कहा कि “सेवा ही समर्पण” के अंतर्गत यह वैक्सीन कैंप आगे भी लगाना जारी रखेंगे ताकि सबको वैक्सीन लग सके ।
भाजयुमो राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमनदीप सिंह,पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद भजन सिंह लुबाना और शहर के सीनियर डिप्टी मेयर महेशइन्दर सिद्धू ने कहा की पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए फ्री वैक्सीन के अभियान को चंडीगढ़ में बहुत तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा हैँ। मण्डल-4 अध्यक्ष अमित बिड़ला, एरिया पार्षद विनोद अग्रवाल और भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष रवि टांक ने कहा की वार्ड 4 के लोगों के दोनों वैक्सीन के दोनों डोज़ लगे यह हमारी प्राथमिकता है। वैक्सीन कैंप मे मुकेश शर्मा, महेन्दर दुबे,भूपिंदर सैनी,यशोदा कौशयारी, गीता चौहान, सरवन कुमार, आशीष चौधरी, पारस आदि का आना हुआ ।