चंडीगढ़, 24 सितंबर। अगले महीने शहर में भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा निकाली जा रही है। शोभा यात्रा कमेटी के चेयरमैन प्रेमपाल चौहान का कहना है कि इस बार ये उत्सव एकता का प्रतीक साबित होगा। अलग धर्मों व समुदाय के लोग भी भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा को समर्थन दे रहे हैं। चौहान ने कहा कि धनास में मुस्लिम रहनुमा कमेटी ने भी शोभा यात्रा को सहयोग देने का आश्वासन दिया है। रहनुमा कमेटी के प्रधान फैमल वकील मौलवी इसरार मारूफ खान और मदरसा जामिया मस्जिद के प्रधान मौलवी नईयर आलम मुन्ना खान ने कहा कि उनकी पूरी शोभा यात्रा में सहयोग देगी। चौहान ने कहा कि मुस्लिम समाज के इस नेक काम के साथ जुड़ने से समाज में अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि रविदास समुदाय ने भी वाल्मीकि शोभा यात्रा को समर्थन दिया है।