चण्डीगढ़, 24 सितंबर। शिवसेना, चण्डीगढ़ के स्थानीय अध्यक्ष परमजीत राजपूत ने यहाँ जारी एक ब्यान में कहा है कि मकान बचाओ अभियान के अंतर्गत एक मुहिम चलाने का निर्णय लिया है जिसके तहत चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा गरीब जनता के पर किए जा रहे अत्याचार और हर चुनाव से पहले पीले पंजे के प्रहार के खिलाफ 25 सितम्बर, दिन शनिवार शाम 5 बजे सेक्टर 46 और 47 के गोलचक्कर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और यह मुहिम हाउसिंग बोर्ड के निवासियों को इंसाफ दिलवाने के बाद ही वापिस ली जाएगी।
राजपूत ने बताया कि वे शहर के सभी हाउसिंग बोर्ड के निवासियों से संपर्क साध कर उन्हें एकजुट कर अधिकाधिक संख्या में मुहिम से जोड़ने में जुटें है ताकि अधिकारियों की धक्केशाही रोकी जा सके।