चंडीगढ़, 23 सितंबर। जीएमएसएच-16 में काम कर रही अलग अलग यूनियनों के प्रमुखों की मीटिंग जनरल हॉस्पिटल सेक्टर-16 क्लास फोर वर्कर्स यूनियन के प्रधान शीश पाल की अध्यक्षता में हुई।
मीटिंग में जनरल हॉस्पिटल क्लास फोर वर्कर्स यूनियन के प्रधान शीशपाल जनरल सेक्रेटरी कर्मजीत, यूटी नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रधान परमिंदरजीत थिंड, एकता कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान सोनू खोसला, महासचिव वीर, स्वीपर यूनियन के प्रधान मंदन कुमार, एमटीएस वर्कर्स यूनियन की प्रधान उषा रानी आद शामिल हुए। कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार भी मीटिंग में शामिल थे।
मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जीएमएसएच 16 की मैनेजमेंट की धक्केशाही के खिलाफ 27 तथा 28 सितंबर को प्रदर्शन किया जाएगा। 27 सितंबर को डायरेक्टर ऑफिस के सामने तथा 28 सितंबर को मानीमाजराजन सिविल अस्पताल में प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन से मांग की है कि आउट सोर्वेड वर्करों को जेम पोर्टल के एग्रीमेंट तथा यूनियन के साथ 28 जनवरी 2021 को हुई मीटिंग के फैसले अनुसार 15 सी एल तथा 3 नेशनल हॉलीडे लागू की जाए। मनीमाजरा सिविल हॉस्पिटल मे काम कर रहे आउट सोर्सेड वर्करों को भी 8 ऑफ दी जाए, नए रूलो मे निश्चित की गई क्वालिफिकेशन नई भर्ती मे लागू की जाए तथा पुराने काम कर रहे स्टाफ पर लागू ना किया जाए।
हॉस्पिटल में खाली पड़ी पोस्टों को जल्द भरा जाए। मृतक के आश्रितों को नौकरी दी जाए। मीटिंग मे डायरेक्टर द्वारा यूनियन लीडरशिप के साथ किए गए दुर्विहार की सख्त नखेदी की गई तथा इस का विरोध करने का भी फैसला किया गया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में जीएमएसएच क्लास फोर वर्कर्स यूनियन के जनरल सेक्रेटरी कर्मजीत ने जारी दी।