चंडीगढ़, 23 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किये जा रहे ‘सेवा ही समर्पण’ कार्यक्रम के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में ‘ओपन एयर जिम’ स्थानीय निवासियों को समर्पित किया गया। इस अवसर पर जिला महासचिव भूपिंदर सैनी, मंडल अध्यक्ष चमन लाल, सतबीर सिंह ठाकुर, विकास गुगनानी, मुकेश चनालिया अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जंगशेर सिंह, सब डिविजनल इंजीनियर अंग्रेज सिंह, राजिंदर पाल सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
देवशाली ने बताया कि इससे पूर्व भी इस पार्क में ओपन एयर जिम लगाया गया था लेकिन सड़क के चौड़ीकरण के दौरान टो वॉल, पार्क और जिम क्षतिग्रस्त हो गया था। अब पुनः इस पार्क का सौंदर्यीकरण के अंतर्गत टो-वॉल बन चुकी है, जिम भी लग गया है और अन्य कार्य प्रगति पर हैं। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को मनाने हेतु पौधारोपण भी किया गया।