भाजपा ने सेवा व समर्पण अभियान के तहत शहर में काई कार्यक्रम किए आयोजित

Spread the love

चंडीगढ़ 23 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत आज चंडीगढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने वार्ड नंबर 26 ड्डूमाजरा में केंद्र सरकार द्वारा किये गए जन कल्याण के कार्यों के अथक पुरुषार्थ प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करने हेतु धन्यवाद पत्र कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के प्रदेश महासचिव रामबीर भट्टी, जिला महासचिव रवि रावत, सचिव सिमरनजीत कौर, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विजय राणा, मण्डल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा जिला सचिव भरत यादव उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा समर्पण के कई कार्य किये गए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिले के मंडल न 6 में स्वच्छ भारत विभाग भाजपा द्वारा मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की मेन मार्किट में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मेयर रवि कांत शर्मा, भाजपा महासचिव रामवीर भटटी,  हुकम चंद प्रदेश सचिव, नरेंद्र चौधरी कन्वीनर स्वच्छ भारत विभाग, वार्ड पार्षद  जगतार सिंह, जिला अध्यक्ष मनु भसीन,  मंडल अध्यक्ष श्रीमती मनदीप कौर व जिला, मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहें।
सेक्टर 46 के मंडी ग्राउंड में ओबीसी मोर्चा के राजेन्द्र सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण सूद, ओ बी सी मोर्चा के प्रभारी डॉ. हुकुमचंद, ओ बी सी मोर्चा के प्रभारी डॉ. हुकुमचंद ने मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके इलावा सेक्टर 32 में युवा मोर्चा के दीपक यादव द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।
इसी प्रकार सेक्टर 49 निरवाना सोसाइटी में जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एन के शाही द्वारा वैक्सीनेशन कैंप और पोस्ट कार्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वार्ड नंबर 19 ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास में प्रदीप यादव द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रानी झांसी जिले के वार्ड नंबर 12 सेक्टर 24 में मंडल अध्यक्ष प्रीतम शर्मा व उनकी टीम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उनके साथ प्रदेश कार्यालय सचिव देवी सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा,  उपाध्यक्ष अंकुर राणा भी उपस्थित थे ।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद इन सब कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी तथा श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *