चंडीगढ़, 23 सितंबर। चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चावला ने वीरवार को चंडीगढ़ कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ (लीगर सेल) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। इस पद पर अधिवक्ता नीरज हंस को नियुक्त किया गया। नीरज हंस पिछले 16 वर्ष से जिला अदालत में प्रैक्टिस कर रहे है। नीरज हंस बार एसोसिएशन के खजांची और सेक्रेटरी के रूप में चुनाव जीत चुके हैं।
इस अवसर पर सुभाष चावला ने कहा कि आज की राजनीति में बुद्धिजीवी लोगों का राजनीति में हिस्सा लेना आज के समय में आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नीरज हंस आने वाले समय अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ कर पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव हरमेल केसरी ने नीरज हंस को कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ (लीगल सेल) का चेयरमैन बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता पवन शर्मा, एएस गुजराल, एनके नंदा, पूर्व डिप्टी मेयर मनजीत चौहान, स्वराज अरोरा, हीरा लाल कुंद्रा, राजीव राना, मुकेश वर्मा आदि उपस्थित थे।