चंडीगढ़, 22 सितंबर। खाद्य आपूर्ति विभाग चंडीगढ़ द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में सरकारी राशन वितरण कार्यक्रम 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने सभी कॉलोनी एवं सेक्टर में राशन वितरित किए जाने वाले केंद्रों की सूची जारी की है। विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के विभिन्न पांच केंद्रों पर राशन वितरण किया जाएगा। जिसके अंतर्गत कम्युनिटी सेंटर धनास में धनास के 1086 उपभोक्ताओं को 23 से 25 सितंबर तक सारंगपुर के 199 परिवारों को 26 सितंबर को, खुदा अली शेर के 671 परिवारों को 26 से 27 सितंबर तक, खुड्डा जस्सी के 149 परिवारों को 28 सितंबर को, खुड्डा लोहरा के 584 परिवारों को 28 से 30 सितंबर तक तथा कैंबवाला के 357 परिवारों को 1 अक्टूबर को राशन वितरित किया जाएगा।
वहीं कम्युनिटी सेंटर डड्डू माजरा में गांव डड्डू माजरा के 1047 परिवारों को 23 से 25 सितंबर तक तथा डड्डू माजरा कॉलोनी के 1154 परिवारों को 26 से 28 सितंबर तक राशन वितरित किया जाएगा। मणिमाजरा कम्युनिटी सेंटर में मनीमाजरा के 1509 परिवारों को 23 सितंबर से 25 सितंबर तथा किशनगढ़ के 306 परिवारों को 26 सितंबर को राशन वितरित किया जाएगा। कटारिया फाउंडेशन डिस्पेंसरी गुरुद्वारा फेस-2 के समीप राम दरबार के 1274 परिवारों को 23 से 25 सितंबर तक, हल्लोमाजरा के 1783 परिवारों को 26 से 29 सितंबर तक, रायपुर कला के 16 परिवारों को 30 सितंबर को, रायपुर खुर्द के 550 परिवारों को 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक, फैदा के 726 परिवारों को 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक, बहलाना के 633 परिवारों को 4 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक राशन वितरित किया जाएगा।
स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर 42 में सेक्टर 41 बरेली के 864 परिवारों को 23 से 25 सितंबर तक, बुटरेला के 219 परिवारों को 26 सितंबर को, सेक्टर 42 इटावा के 510 परिवारों को 27 सितंबर से 28 सितंबर तक, सेक्टर 43 के 8 परिवारों को 26 सितंबर को, सेक्टर 44 के 50 परिवारों को 26 सितंबर को, सेक्टर 48 के 5 परिवारों को 26 सितंबर को, सेक्टर 49 के 479 लोगों को 29 सितंबर से 30 सितंबर तक, सेक्टर 50 के एक परिवार को 26 सितंबर को, सेक्टर 51 के 5 परिवारों को 26 सितंबर को, सेक्टर 52 के 1450 परिवारों को 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक, सेक्टर 53 के 11 परिवारों को 26 सितंबर को तथा सेक्टर-54 के 15 परिवारों को 26 सितंबर 2021 को राशन वितरित किया जाएगा।
चंडीगढ़ प्रशासन 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक करेगा राशन वितरण
