आयकर विभाग ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर किया पौधारोपण

Spread the love

चंडीगढ़, 22 सितंबर। आयकर विभाग ने बुधवार को ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव-प्रदूषण से आज़ादी’ बड़े जोश के साथ मनाया। इस उपलक्ष्य में विभाग द्वारा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-21, चण्डीगढ़ में एक ‘पौधारोपण अभियान’ चलाया गया। इस अवसर पर उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, चण्डीगढ़ श्रीकृष्ण, भा.रा.से. मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।
अपने संबोधन में श्रीकृष्ण ने वृक्षों के महत्व और पर्यावरण सुरक्षा पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और बिजली, पानी जैसे अनमोल स्त्रोतों के संरक्षण हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने गाँव की एक लोककथा का वर्णन किया जिसमें उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पूर्व जन्म में किए गए अच्छे कर्मों की तुलना उसके द्वारा अपने जीवनकाल में लगाए गए पौधों से की जाती है।
उनके संबोधन के पश्चात, आयकर के अधिकारियों ने पौधारोपण एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में जागरुकता बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में 100 पौधे लगाए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने पौधारोपण और पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जन जागरूकता लाने वाले दो स्थानीय व्यक्तियों, राहुल महाजन और निर्मल सिंह को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *