चंडीगढ़, 22 सितंबर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), पंजाब सर्कल को टेलीफोन एक्सचेन्ज इमारत लीला भवन को दूसरे इनाम के लिए चुना गया है। यह अवॉर्ड व्यापारिक इमारतों की श्रेणी, दफ्तरों की उप श्रेणी-सरकारी और प्राईवेट इमारतों के अधीन राज्य स्तरीय एनर्जी कंसरवेशन अवॉर्ड मुकाबले 2020 के लिए पिछले दो सालों 2018-19 और 2019-20 के दौरान ऊर्जा के कुशल प्रयोग, प्रबंधन और संरक्षण के लिए अतिरिक्त यत्न करने के लिए दिया गया है।
आज बीएसएनएल सीजीएमटी दफ़्तर चण्डीगढ़ में पंजाब टेलीकॉम सर्कल द्वारा एक मीटिंग के दौरान मुख्य जनरल मैनेजर स. सन्दीप दीवान ने पंजाब ऊर्जा विकास अथॉरिटी द्वारा मिले 30,000/- रुपए की पुरस्कार राशि के चैक समेत सर्टीफिकेट सुशील कुमार मिश्रा डायरैक्टर (सीएम), बीएसएनएल कॉर्पोरेट दफ़्तर नई दिल्ली को दिया।
सुशील कुमार मिश्रा ने ऊर्जा संभाल सरगर्मियों के क्षेत्र में शानदार यत्नों के लिए बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निर्देशक द्वारा जारी प्रशंसा पत्र सन्दीप दीवान सी.जी.एम.टी. पंजाब सर्कल और अविनाष कुमार शुक्ला सीनियर चीफ इंजीनियर (ई) बीएसएनएल पंजाब सर्कल को सौंपा।
अविनाष कुमार शुक्ला ने पेशकारी के दौरान अलग-अलग खर्चों के उपायों जैसे कि इकरारनामो की मांग को तर्कसंगत बनाने, बिजली के बिलों की पूरी पड़ताल, बीएसएनएल में ऊर्जा एप को लागू करने और ग़ैर रिवायती ऊर्जा स्रोतों के प्रयोग और बीएसएनएल में सौर ऊर्जा प्रणाली आदि जिसके नतीजे के तौर पर बीएसएनएल पंजाब सर्कल की बिजली और ईंधन खर्चे में सराहनीय बचत होने संबंधी जानकारी दी। सुशील कुमार मिश्रा डायरेक्टर (सीएम) ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में पंजाब सर्कल के सभी बीएज़ के साथ तालमेल करके इलेक्ट्रिकल विंग द्वारा किए गए यत्नों की सराहना की।