ठेकेदारों की मनमानी के आगे प्रशासन पस्त, यूनियन ने ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की

Spread the love

चंडीगढ़, 22 सितंबर। इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के आह्वान पर बुधवार को बिजली वर्करों की मीटिंगे इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस बूथ जीएमएसएच सेक्टर 16 पर यूनियन के प्रधान किशोरी लाल की अध्यक्षता में हुई।
मीटिंग को संबोधित करते हुए को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्करज यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, यूनियन के प्रधान किशोरी लाल तथा वाइस प्रेसिडेंट सुखविंदर सिंह ने कहा कि इलैक्ट्रीकल सर्कल के अन्तर्गत काम कर रहे आउटसोसर्ड वर्करों का ठेकेदारों द्वारा हो रहा शोषण बंद नहीं हो रहा है। ठेकेदारों की मनमानी के सामने इलेक्ट्रिकल के अधिकारियों के हौसले पस्त हो चुके हैं। ठेकेदार शरेआम वर्करों की दोबारा काम पर रखने के लिए बड़ी रकमें वसूल रहे हैं। सैलरी समय पर नहीं देते, तीन तीन महीने सैलरी रोक रखते हैं। कुछ ठेकेदार सैलरी मार कर भाग गए हैं पर अधिकारी  उनके खिलाफ कार्यवाही से कतरा रहे हैं। जब के एडवाइजर ने सख्त निर्देश निकाल रखे हैं कि ऐसे ठेकेदारों खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। पर चिन्ता का विष्य यह है कि माननीय प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा के निर्देशों (जिनमें कहा गया था कि ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए) की धज्जियां उडाई जा रही हैं। यह सब चंडीगढ़ प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। इलैक्ट्रीकल वर्कमैन युनियन ने इलैक्ट्रीकल अथारिटी को चेतावनी दी है कि अगर इन भ्रष्ट एजंसियों जिन में मैक्स पोटैक्शनल, एनऐ इंडिया, स्पेक्ट्रम, थिरूमल, सिक्योर शील्ड, अवध सिक्योरिटी, सिक्योर्ड सेवन, मिराज फैसिलिटीज आदि पर कार्यवाई नहीं की तो यूनियन आन्दोलन करने को मजबूर होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारियों की होगी।
मीटिंग में प्रमुख तौर पर सुखविंदर सिंह, भरत सिंह, वरिन्द्र सिंह बिष्ट, किशोरी लाल, राकेश कुमार, परदीप कुमार आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *