चंडीगढ़, 22 सितंबर। आज के इस समय में एक तरफ जहां लोग तड़क-भड़क के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं वहीं चंडीगढ़ एनवायरनमेंट सेविंग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा हर वर्ष की भांति अपनी बेटी रश्मि का जन्मदिन चंदन का पौधा लगाकर मनाया। रश्मि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के फाइनल ईयर में है। मीरा शर्मा ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से लगातार पौधारोपण पर कार्य करने और विशेषकर (त्रिवेणी) पीपल, बरगद, नीम के पौधे के ऊपर कार्य कर रहे हैं । अपने परिवार, रिश्तेदार, बच्चों एवं दोस्तों के जन्मदिन एवं समारोह पर राकेश शर्मा एवं मीरा शर्मा पौधारोपण करते हैं।