चंडीगढ़, 20 सितंबर। सिद्ध बालकनाथ पौणाहारी जी के आशीर्वाद से कोरोना काल से लगातार प्रत्येक ज्येष्ठ एतवार को जरूरतमंदों में राशन सामग्री वितरित की जा रही है। सिद्ध बालकनाथ पौणाहारी सर्वसांझा लंगर सेवा ट्रस्ट ट्राइसिटी के प्रमुख प्रधान विक्रांत शर्मा और पंचकूला के प्रधान विनोद जिंदल ने बताया कि पौणाहारी ट्रस्ट पिछले कई वर्ष से लगातार सर्व सांझा लंगर वितरण तथा कोरोनाकाल के समय से जरूरतमंदों को खाद्य राशन सामग्री वितरित कर रहा है। ट्रस्ट के सचिव जेई साहिल गुप्ता ने कहा कि इस ज्येष्ठ एतवार को भी माई रत्नों पौणाहारी संकीर्तन मंडली की प्रधान मीना शर्मा ने सेक्टर 11 पंचकूला सर्व सांझा खाद्य राशन सामग्री वितरित की। और इस प्रथा को आगे भी इसी तरह से जारी रखा जायेगा। प्रमुख प्रधान विक्रांत शर्मा ने कोरोनावायरस की स्थिति बिल्कुल सही हो जायेंगी तो सर्व सांझा लंगर सेवा शुरू कर दी जायेगी।