चंडीगढ़, 19 सितंबर। भारत के तेजस्वी एवं सकारात्मक सोच के प्रतिभाशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस माह में सेवा और समर्पण भावना से सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जीरकपुर मंडल की बहनों ने अध्यक्षा डॉक्टर राशि अय्यर के नेतृत्व तथा डॉक्टर जगदीश मिनोचा एवं डॉक्टर मधु मिनोचा के मार्गदर्शन में जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र की झुग्गी – झोपड़ी बस्तियों में घर-घर जाकर मेहनतकश महिलाओं को मुफ्त में मल्टी विटामिन, आयरन, कैल्शियम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली इम्युनो हेल्प आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अलावा इन बस्तियों के निवासियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जीरकपुर इकाई की उप प्रधान अधिवक्ता नीति रैना, महासचिव सुनीता डोगरा एवं खचानजी कविता चौधरी ने भी दवाई वितरण एवं टीकाकरण जागरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज सेवा और समर्पण अभियान का तीसरा दिन था।