चंडीगढ़, 19 सितंबर। विश्व हिन्दू परिषद महाकाली प्रखंड की बैठक रविवार 19 सितंबर को शिव मानस मंदिर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 चंडीगढ़ में मंत्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ समाजिक समरसता, घर वापसी, नशा, धर्मांतरण आदि विषयों के ऊपर कार्य कर रहा है और इसके अनुकूल परिणाम आपको जल्दी ही दिखाई देगें।
इस बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए महाकाली प्रखंड मंत्री दलीप आनंद, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद चमोली और बजरंग दल प्रखंड संयोजक सूरज शर्मा को दायित्व सौंपा गए। इस विशेष मौके पर बिहिप चंडीगढ़ सह मंत्री अंकुश गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी उपस्थित रहे।