नवीनतम शोध और शैक्षणिक तकनीकों से हरियाणा और चंडीगढ़ के छात्रों को होगा लाभ: राज्यपाल

Spread the love

चंडीगढ़, 18 सितम्बर। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शोध कार्यों में प्रयोगशालाओं तथा बेहतर संसाधनों का भरपूर उपयोग करने के लिए सभी विश्वविद्यालय उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर दूसरे विश्वविद्यालयों के साथ एम.ओ.यू. साइन करें ताकि  विद्यार्थी और शोधार्थी शिक्षा की नवीनतम शोध, तकनीकों व जानकारियों से अपडेट रह सकें।
दत्तात्रेय आज यहां राजभवन में पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार से विश्वविद्यालय में उपलब्ध ढांचागत सुविधाओं, संसाधनों और विशेषज्ञों से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नवीनतम शोध और शैक्षणिक तकनीकों से हरियाणा और चंडीगढ़ के छात्रों को लाभ होगा। दत्तात्रेय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप सभी विश्वविद्यालय आगे बढ़ेंगे और नए पाठ्यक्रम तैयार करने व उन्हें लागू करने में तीव्रता आएगी।
इस शिष्टाचार मुलाकात में पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति ने शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों, शोध कार्य, खेलों इत्यादि के लिए हरियाणा के विश्वविद्यालयों के साथ कार्य करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में नवीनतम प्रयोगशालाएं, रिसोर्स पर्सन उपलब्ध हैं, जिनका विभिन्न क्षेत्रों में लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय में अपनी तरह का देश का श्रेष्ठतम नीति अनुसंधान केन्द्र स्थापित है, जिसका राज्य सरकार के उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्रों व विभिन्न विभागों से सम्बन्धित प्रशिक्षण सुविधाओं में लाभ लिया जा सकता है।
कुलपति ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में इंडोर व आउटडोर खेलों से सम्बन्धित सभी तरह की उम्दा किस्म के संसाधन हैं। इन सभी सुविधाओं का हरियाणा के खिलाड़ी लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं में खेलों का जनून व जज्बा है, इसी कारण प्रदेश के खिलाडिय़ों ने ओलम्पिक व पैरालम्पिक व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ व हरियाणा के विश्वविद्यालय मिलकर काम करेंगे तो शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *