चंडीगढ़, 18 सितंबर। गाँव दरिया के युवाओं ने हर साल की तरह इस साल भी पूरे विधी विधान से गणपति महोत्सव का आयोजन किया। शनिवार को हवन के बाद चंडीगढ़ विकास महा मंच के अध्यक्ष ने भंडार वितरित किया। इस दौरान गाँव दरिया के लोगों ने भारी संख्या में भंडारा प्रसाद प्राप्त किया। इस दौरान मौजूद रहे आयोजक वेद प्रकाश व सुनील कुमार गुप्ता, सदस्य अमित बुधीराजा, राजा, शशि गुप्ता, राहुल बेस्ट, विशु, अमित कुमार, राहुल ठाकुर, अनुज, कपिल, विकास, विशाल, आकाश व अन्य मौजूद रहे। यह जानकारी गणपति क्लब दरिया के मेंबर शशि गुप्ता ने जारी एक बयान में दिया।