रायपुर खुर्द में विश्वकर्मा पूजा धूम-धाम से मनाई गई

Spread the love

चंडीगढ़, 18 सितंबर। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता हैl  इसलिए इस दिन उद्योगों, फैक्ट्रियों और हर तरह की मशीन की पूजा की जाती है l कारीगर अपने औजारों का पूजन करते हैं और काम बंद रहता हैl आज विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर चंडीगढ़ के रायपुर खुर्द में विश्वकर्मा पूजा समिति रायपुर खुर्द द्वारा विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन किया गया l दिलीप यादव की अध्यक्षता में विश्वकर्मा भगवान की पूजा की। उसके बाद शाम के समय रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायक सरिता सिंह व पप्पू परदेशी ने अपनी सुरीली आवाज से कार्यक्रम में समां बाँधा l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ के एक्स डिप्टी मेयर व पार्षद अनिल कुमार दुबे व रायपुर खुर्द से समाजसेवी मंगत राम बब्बू व दलबीर सिंह सोभा बढ़ाई l विशिष्ट अतिथि भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद, देवी सिंह, अरविन्द सिंह, विजय राणा, ओमप्रकाश यादव आदि रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप यादव, शिहासन यादव, राकेश चौहान, रामविश्वास यादव, कृष्णा चौहान, शामकिशोर यादव, राम स्वार्थ यादव, सुनील ठेकेदार, जयकरन यादव, संजय झा, गुरुदेव यादव, प्रदीप सिंह, गांधी यादव, राजन गिरी आदि का अहम योगदान रहता l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *