चंडीगढ़, 17 सितंबर। नौजवानों को लैंगिक समानता (महिला-पुरुष समान) प्रति जागरूक करने के लिए यहां गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कालेज (जीजीडीएसडी-32) में जेंडर चैंपियंस क्लब स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने किया।
गुलाटी ने इस अवसर पर जीजीडीएसडी कालेज की प्रबंधक कमेटी तथा समूह स्टाफ के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनको पूर्ण आशा है कि यह क्लब समाज में लैंगिक समानता की भावना व विचार को प्रफुल्लित करेगा। उन्होंने ऐलान किया कि महिला आयोग पंजाब में लैंगिक समानता प्रति संवेदना के बारे ऐसी ही मुहिम शुरू करेगा।
शुरुआत में कॉलेज के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने कहा कि कॉलेज ने केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय तथा यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार लैंगिक संवेदना पैदा करने के लिए इस क्लब की स्थापना की है। इस समारोह में कॉलेज कमेटी के महासचिव अनिरुद्ध जोशी तथा सचिव जतिन्द्र भाटिया भी शामिल हुए।