चंडीगढ़, 17 सितंबर। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को एसडीएम सेंट्रल एवं डायरेक्टर स्पोर्ट्स तेजदीप सिंह सैनी को मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान शिष्टमंडल ने संबंधित विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया कि कैसे कर्मचारी महामारी एवं ठेकेदारी प्रथा में ठेकेदारों के मनमानी से परेशान है।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, चेयरमैन अनिल कुमार के इलावा स्पोर्ट्स विभाग की यूनियनों के प्रतिनिधि मामराज तथा राजेश कुमार शामिल थे। एसडीएम सेंट्रल एवं डायरेक्टर स्पोर्ट्स ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि स्पोर्ट्स विभाग के मुलाजिमों की मांगों पर अगले हफ्ते विस्तृत मीटिंग की जाएगी।