चंडीगढ़, 15 सितंबर। वार्ड नंबर 1 में सीवरेज ओवरफ्लो की वजह से खुदा लहौरा के स्थानीय लोगों को हो रही है। परेशान लोगों ने बुधवार को शिवसेना की महिला वार्ड प्रधान गीता देवी के पास आए और अपनी समस्याएं बताई। लोगों ने गीता देवी को बताया कि सीवरजे के ओवरफ्लों होने के कारण आसपास के क्षे़त्रों में बदबू फैल गई और वहाँ खड़े हो रहे गंदे पानी से मच्छर पैदा हो रहे है।
लोगों की समस्या सुनी के बाद गीता देवी ने संबंधित एसडीओ सीवरेज अधिकारी को मौके पर बुलाकर सीवरेज की ओवरफ्लो की समस्या को दिखाया और समस्या के निदान के लिए कहा। स्थानीय लोगों ने गीता देवी के प्रयासों की खुब सराहना की। वही शिवसेना पार्टी के वार्ड प्रभारी भूपेंद्र भी मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी। भूपेंद्र ने लोगों को विश्वास दिलाया की शिवसेना सदा लोगों को समस्यों को दूर करने का प्रयास करेगी। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति मे शिवसेना द्वारा दिया गया।