चंडीगढ़, 14 सितंबर। डिफेंस रियलेटर ग्रुप ने हिंदी दिवस पर चंडीगढ़ गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक, कवि एवं साहित्यकार हेतराम भार्गव, हिंदी “जुड़वा” को सम्मानित किया। डिफेंस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा ने हेतराम भार्गव के हिंदी साहित्य में योगदान के लिए हिंदी दिवस पर उन्हें सम्मानित किया। हेतराम भार्गव के 30 से अधिक शोधपत्र एवं 4 पुस्तकें एवं कविताएं प्रकाशित हो चुकी है। भार्गव द्वारा लिखी पुस्तक “मैं हिंदी हूं” राष्ट्रभाषा हिंदी को समर्पित एक महाकाव्य है। हेतराम भार्गव के हिंदी भाषा पर शोध एवं उनकी पुस्तकों के लिए भारत सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं से अनेकों बार सम्मानित किया जा चुका है।