चंडीगढ़, 14 सितंबर। निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा ने हिंदी दिवस के मौके पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका केंद्र, सेक्टर 25 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को हिंदी के महत्व और उसके दैनिक उपयोग के बारे में समझाया और बताया कि हिंदी समाज के विभिन्न वर्गों को आपस में जोड़ती है। नगर निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहें। इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।