कपूरथला के लोगों का प्यार ही है जिस कारण आम आदमी पार्टी ने मुझे सेवा का मौका दिया: मंजू राणा

कपूरथला के लोगों का प्यार ही है जिस कारण आम आदमी पार्टी ने मुझे सेवा का मौका दिया: मंजू राणा
Spread the love

कपूरथला 14 सितम्बर। आम आदमी पार्टी की तरफ से मंगलवार को 18 विधानसभा क्षेत्रों में हल्का इंचार्ज की लिस्ट जारी की जिसमे कपूरथला विधानसभा क्षेत्र के लिए मैडम मंजू राणा को हल्का इंचार्ज के तौर पर चुना गया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गयी है। वही उनको बधाई देने के लिए लोगो का तांता लगा हुआ है।
 वही मंजू राणा ने कहा कि यह कपूरथला लोगो का प्यार है जो आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूँ। मैं लोगों उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगी। मेरे पास एक ईमानदारी ही है जिसे लेकर मैं लोगों के बीच उसी ईमानदारी से सेवा करूंगी। मैंने कपूरथला के लिए एक ऐसे शहर का सपना देखा जिसे देखने लोग विदेशों से आएंगे और यह एक टूरिज्म प्लेस के तौर पर मशहूर होगा। लड़कियो के लिए अलग से सरकारी कॉलेज बनाना जिसकी मांग कपूरथला के लोग पिछले लंबे समय से कर रहें है। वही कपूरथला में पिछले लंबे समय लोग जिस प्रकार का विकास करवाना चाहते उसी तरह का विकास होगा। अपने विधानसभा क्षेत्र में एक वकीलों की ऐसी टीम तैयार की जाएगी जो उन लोगो के लिए 24 घण्टे सेवा करेगी जिनके साथ किसी भी तरह का अन्याय हुआ है जिसकी निगरानी मैं खुद करूंगी। लोगों के लिए कानूनी व्यवस्था समझाने के लिए अलग से कैंप लगाए जाएंगे और खुद उन कैम्पो में जाया करेंगी। उन्होंने हाई कमान का तहे दिलो धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *