हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित

Spread the love

चण्डीगढ़, 14 सितंबर। इंडोनेशिया में कॉन्सुलेट जनरल ऑफ़ इंडिया और स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर ने इंडियन ऐक्सपैट्रिएट एसोसिएशन, मेदान, इंडोनेशिया और एल.पी.जी.आई. साहित्य एसोसिएशन (रजि.) के सहयोग से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इंडोनेशिया में भारत के काउंसिल  जनरल प्रकाश चन्द बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थेा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। डिप्टी काउंसिल लवलेश कुमार ने सभी का स्वागत किया। भारत से प्रसिद्ध कवि एवं लेखक डॉ. विनोद शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे और अपनी रचनाओं से सबका मन मोह लिया।
सम्मेलन का सफल संचालन आशीष शर्मा और योगिता शर्मा ने बड़े ही सुचारू ढंग से किया। विश्व भर से जाने-माने कवि इस सम्मेलन में शामिल हुए। जानी-मानी कवयित्रियाँ ललिता मिश्रा (यू.ए.ई), वंदना खुराना (यू.के.), अंजू पुरोहित (मलेशिया), सपना अरोरा (थाईलैंड), मीनाक्षी ‘गांधी’ गुप्ता, वैशाली रस्तोगी, डॉ. नीता (इंडोनेशिया), रेखा नायर, गीतिका मल्होत्रा, डॉ. मंजु रुस्तगी (भारत), इस अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में सम्मिलित हुई और एक से एक बेहतरीन रचनाओं से सब का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *