26 सितंबर को गावं काला संघिया में होगा जिला स्तरीय वुशू चैंपियनशिप का आयोजन: राजीव वालिया

Spread the love

कपूरथला, 14 सितंबर । आगामी होने वाले राज्य स्तरीय वुशू चैंपियनशिप के लिए 13 से सितंबर 25 सितंबर तक श्री गुरु नानक देव स्टेडियम में हर रोज सुबह शाम किसी भी आयु के लड़को और लड़कीओ को फ्री में ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें सभी खिलाड़ी जो इस खेल में दिलचस्पी रखते है, वह रोजाना आ कर ट्रेनिंग ले सकते है। यह जानकारी कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश प्रधान व वुशु एसोसिएशन के प्रधान राजीव वालिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि फिटनेस ऐंड स्पोर्ट्स ईवेंट के तहत 26 सितंबर को वुशु एसोसिएशन कपूरथला की और से गावं काला संघिया में जिला स्तरीय वुशू चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस जिला स्तर की चैंपियनशिप में जो भी खिलाडी चयनित होगा वो राज्य स्तर तक जाएगा और जो खिलाडी राज्य स्तर तक चयनित होगा वो राष्ट्रीय स्तर तक जाएगा, जोकि राज्य स्तरीय वुशू चैंपियनशिप दो और तीन अक्टूबर को पंजाब के संगरूर जिले में हो रही है।
उन्होंने बताया कि यह फ्री ट्रेनिंग हर रोज सुबह 6 से 7 बजे तक और शाम को 5 से 6 बजे तक दी जाएगी और जो भी खिलाडी लड़के,लकड़ियां इस में भाग लेना चाहते है व इस नंबर ‪9781000960‬ पर संपर्क कर सकते है।उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ युवाओं को खेलकूद की ओर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि आज का युवा वर्ग खेलकूद को छोड़कर नशों की ओर भाग रहा है नशे से ना शरीर का नाश होता है बल्कि कई घर भी बर्बाद हो चुके है हमें अपने शरीर की ओर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश व जीवनशैली में आज मनुष्य जब अनेक रोगों से ग्रस्त हो रहा है।ऐसे समय में खेलों का महत्व स्वयमेव स्पष्ट हो जाता है।खेलों द्वारा न केवल हमारी दिनचर्या नियमित रहती है बल्कि ये उच्च रक्तचाप,ब्लड शुगर,मोटापा,हृदय रोग जैसी बीमारियों की संभावनाओं को भी न्यून करते हैं।इसके अलावा खेल द्वारा हमें स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने में भी मदद मिलती है,जिससे हम अपने दायित्वों का निर्वहन सक्रियता पूर्वक कर पाते हैं।एक अच्छा जीवन जीने हेतु अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी है।जिस प्रकार शरीर को अच्छा और स्वस्थ रखने के लिये व्यायाम की आवश्यकता होती है उसी प्रकार खेलकूद का भी स्वस्थ जीवन हेतु अत्यधिक महत्व है।खेल बच्चों और युवाओं के मानसिक तथा शारीरिक विकास दोनों ही के लिये अति आवश्यक है।नई पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलों में भी रुचि बढ़ाने की जरूरत है।इस अवसर पर कोच पांडव राय,कोच,रमन कुमार,कोच लवकुश कुमार,महासचिव गुरचरण,दविंदर सिंह पतड़,जसपाल पनेसर,हरदीप सिंह,लव कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *