चंडीगढ़, 13 सितंबर। आज यूटी कैडर एजुकेशनल एंप्लाइज यूनियन की बैठक जनरल सेक्रेटरी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिस में पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ यूटी के प्रशासक को पत्र लिखकर मांग की गई कि 6 पे-कमीशन जल्द लागू किया जाए और सभी कर्मचारियों को डीए की किस्त भी 1 जुलाई 2021 से जारी की जाए। पत्र में बेलगाम महंगाई का जिक्र करते हुए कहा गया है कि महंगाई तो लगातार बढ़कर सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है और पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण कर्मचारियों की तनख्वाह मे एक पैसे की भी बढ़ोतरी नहीं हुई। अब कर्मचारियों को 6 पे-कमीशन भी नही दिया जा रहा। ऐसा करना कर्मचारियों के लिए नाइंसाफी होगी। पंजाब सरकार ने जिस भी प्रकार का पे-कमिशन का पत्र निकाला है, उसे जल्द चंडीगढ़ यूटी के सभी कर्मचारियों के लिए लागू किया जाए। अगर पे-कमीशन में कोई कमी है तो वो बाद में देखी जाएगी। यूनियन आप जी को बताना चाहती है कि सभी सरकारी कर्मचारी 6 पे-कमिशन की राह 2016 से देख रहे है और अब 2021 भी समाप्ती की तरफ बढ़ रहा है, परन्तु 6 पे-कमीशन का कुछ भी पता नहीं लग रहा।
यूटी कैडर एजुकेशनल एंप्लाइज यूनियन की पूरी लीडरशिप प्रशासक से निवेदन करती है कि इस महीने की तनख्वाह सभी कर्मचारियों 6 पे-कमीशन लगाकर दी जाए। यूनियन की एक मांग यह भी है कि चंडीगढ प्रशासन में जितने भी कॉन्ट्रैक्ट, गेस्ट फैकल्टी, सर्व शिक्षा अभियान, डीसी रेट या फिर ठेकेदार के आधीन काम कर रहे है, उन सभी की तनख्वाह मे कम से कम 20% की बढ़ोतरी की जाए। आज की इस बैठक में स्वर्ण सिंह कम्बोज, भूपेंद्र कोर बराड, सोहनलाल, अमनदीप सिंह, रंजीत पाल, दिनेश पटियाल और कमलप्रीत सिंह शामिल हुए। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में यूटी कैडर एजुकेशनल एंप्लाइज यूनियन, चंडीगढ़ यूटी के प्रधान स्वर्ण सिंह कम्बोज ने दी।