स्माइल संस्था ने अस्पताल के बाहर लगाया लंगर

Spread the love

चंडीगढ़, 13 सितंबर। चंडीगढ़ सेक्टर 32 सरकारी अस्पताल के बाहर गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ़्त भोजन करवाते हुए स्वयं सेवी संस्था स्प्रेडिंग स्माइल और एलजीबीटी कम्यूनिटी से सम्बंध रखने वाले करन एवं उनके साथी द्वारा बीते दिन रविवार को सुबह से हो रही बरसात में भी संस्था के सदस्य ने  तकरीबन 150 के करीब आमजन को खाना खिलाया।
करन ने बताया कि हर माह आपस में सहयोग करके ऐसे जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाते है जिससे इन्हें समाज सेवा के साथ – साथ आत्मिक सुख की भी अनुभूति होती है। बरसात के मौसम को देखते हुए रविवार को विशेष तौर पर दक्षिण भारतीय भोजन बना कर बांटा गया। इस भोजन को पूरी तरह से साफ़ सफ़ाई के साथ बनाया गया ताकि स्वच्छता भरे वातावरण में खाने में पोष्टिकता से परिपूर्ण हो। वहीं संस्था की सदस्य निकिता और तमन्ना ने बताया अस्पताल परिसर को उन्होंने इसलिए चुना क्योंकि यहां स्थानीय मरीजों के साथ शहर से बाहर से आये हुए मरीजों के साथ आए उनके तीमारदारों को सहानुभूति के साथ मुफ्त में स्वादिष्ट एक समय का भोजन खिलाकर उनके चेहरे की मुसकराहट देखते ही बनती है। स्प्रेडिंग स्माइल संस्था और एलजीबीटी कम्यूनिटी से सम्बंध रखने वाले करन और उनके साथियों ने बताया कि आगे भी आने वाले समय में आपस में एक दूसरे के सहयोग से इस प्रकार की भोजन दान की सेवा को वो जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *