चंडीगढ़, 12 सितंबर। हिमाचल महासभा चंडीगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक मुनि मंदिर, सेक्टर 23 में महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दो साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नव निर्वाचित प्रधान पृथ्वी सिंह, जिन्हे पिछले सप्ताह सर्वसम्मति अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, ने नयी कमेटी का गठन किया जिसके तहत एमपी अग्निहोत्री व सतीश शर्मा को चीफ पैटरंस, एसआई डोगरा, आरएस जस्वाल, मनोहर लाल धीमान, जीएस पटियाल, एएल देयोल व वीके बाली को पैटरंस मेंबर्स नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा संजीव कुमार, विनोद राणा, दिनेश चौहान व विकास कश्यप को उपप्रधान, भागी रथ शर्मा को महासचिव, रमेश सहोरे को सेक्रेटरी जनरल एडमिन, रवि कांत शर्मा, आरके राणा एडवोकेट व एम एल राणा को सलाहकार, देशराज चौधरी को वित्त सचिव, अजय कुमार व संजीव शर्मा को सचिव, जेएस राणा व सरूप सिंह को संयुक्त सचिव, शिशु पाल को ऑफिस/ आईटी सेक्रेटरी, सुरिंदर कुमार व रोशन भारद्वाज को संगठन सचिव, राकेश मनकोटिया, राजेश शर्मा व प्रेम वर्मा को ऑडिटर्स, नलिन आचार्य को प्रेस एडवाइजर व विष्णु मोहन विक्रांत को प्रेस सचिव बनाया गया है।
सभा ने विभिन्न जिला प्रधान भी नियुक्त किये हैं जिनमें जसवंत सिंह राणा, अमर सिंह, बलवंत सिंह ठाकुर, अशोक कुमार शर्मा, विनोद डोगरा, डॉ. कर्मचंद, अनिल शर्मा, अभय चंदेल, जय प्रकाश शर्मा व सचिन रायज़ादा शामिल हैं जबकि जिला प्रधानों के साथ राकेश दत्ता, राजपाल डोगर व कश्मीर चंद वर्मा को स्टेट कोऑर्डिनेटर के तौर पर जोड़ा गया है। इनके अतिरिक्त 25 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।