चण्डीगढ़, 12 सितम्बर। फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्कर चण्डीगढ़ ने वर्गनमेंट मेडीकल कॉलेज व होस्पीटल सेक्टर 32 के कर्मचारियों की मांगों का पुरजोर समर्थनकिया है। जारी प्रैस नोट में फैड़रेशन के प्रधान रघबीर चन्द, महासचिव गोपाल दत्त जोशी, वरिष्ठ उप प्रधान राजेन्द्र कटोच, उप प्रधान ध्यान सिंह, संयुक्त सचिव हरकेश चन्द, बिहारी लाल आदि ने जीएमसीएच कर्मचारियों की मांगों को लागू करने व मांगों पर नकारात्मक रवैया अपनाने के खिलाफ जीएमसीएच इम्पलाईज एण्ड वर्कर ज्वाइन्ट ऐक्शन कमेटी के कल 13 सितम्बर को होने वाले धरने प्रर्दशन में शामिल होने का ऐलान भी किया है।
फैड़रेशन के पदाधिकारियों ने जीएमसीएच अथॉर्टी को चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन कर्मचारियों की मांगों शीघ्र ही हल नहीं करता तथा आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण बन्द नहीं किया तो जीएमसीएच इम्पलाईज एण्ड वर्कर जवाईन्ट ऐक्शन कमेटी द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में पूरा समर्थन देकर इस संघर्ष में पूरे तौर पर शामिल हो जायेगी। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने दी।