चंडीगढ़, 12 सितंबर। मिंसीपल कार्पोरेशन सीवर विभाग में काम कर रहे आउट सोर्सेड वर्करों ने सीवर एंप्लॉयज यूनियन के नवनियुक्त प्रधान सुरेश कुमार का
वाटर वर्क्स सेक्टर 32 पर आउट सोर्सेड वर्करों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर कर तथा चांदी के गणेश की मूर्ती भेंट कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर वर्करों को संबोधन करते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि मैं आउट सोर्सेड वर्करों का धन्यवाद करता हूं और वायदा करता हु के किसी भी आउट सोर्सेड वर्कर को निकलने नहीं दिया जाएगा और ठेकेदार को पैसे भी नहीं देने दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले चल रहे आंदोलन में सीवर एंप्लॉयज यूनियन शामिल रहेगी एवं आउट सोर्सेड वर्करों के हक के लिए हमेशा लड़ती रहेगी।
इस मौके पर कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार के इलावा नरेश कुमार, कमल कल्याण, कृष्ण कुमार मौजुद रहें। यह स्वागत समारोह राहुल वैध, शाम, सुभाष, आदि की अगुवाई में किया गया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में सीवर यूनियन एंप्लायज यूनियन के महासचिव नरेश कुमार द्वारा दिया गया।