भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने सेक्टर 29 में बच्चों में बांटी किताबें

Spread the love

चंडीगढ़, 11 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 29 अध्यक्ष नरेश अरोड़ा ने सेक्टर 29 में शनिवार को बच्चों में राइटिंग बुक्स का वितरण किया। इस मौके पर बोलते हुए नरेश अरोड़ा ने बताया कि यह बुक सेक्टर 29 में सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडर्न वेज के साथ मिलकर बांट रहे हैं जिसके पीछे मकसद है जब से करोना शुरू हुआ है तब से सभी बच्चे घरों में ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं जिसके कारण बच्चों को लिखने की आदत लगभग कम हो गई है जोकि बच्चों के भविष्य के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि बच्चों की यह लिखने की आदत बनी रहे इसके कारण उनको लगातार लिखने के लिए कुछ दिया जाए जोकि इंटरेस्टिंग भी हो इस कारण से उन्होंने यह काम अपने हाथ में लिया जिसके अंतर्गत लगभग 200 बच्चों को यह किताबें दी गई इस मौके पर बीजेपी के बुद्धिजीवी सेल के अध्यक्ष गिरीश सचदेवा, राकेश चौधरी वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन होशियार मेहरा, फिरोज खान फौजी, नौशाद खान, अंकुश गुप्ता, कश्मीर सिंह, डिम्पी रहल, आशा कुमारी, सतीश कुमार, दिनेश चमोली, दर्शन चौधरी, जसविंदर सिंह, ब्रिज कुमार, नरेश शर्मा इत्यादि सेक्टर के कई प्रमुख लोगों ने भाग लिया व इस काम को बहुत सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *