श्री गणपति मोहत्सव सभा ने किया गया गणपति विसर्जन

Spread the love

चंडीगढ़, 11 सितंबर। गणपति मोहत्सव सभा चंडीगढ़ हर साल सेक्टर 32 की मार्केट में बड़ी धूमधाम से वॉटर प्रूफ़ टेंट में गणेश जी को विराजमान करते है व इस पर्व को हर्षउल्लास से मनाते है। सभा के प्रधान प्रदीप बंसल व जेनरल सेक्रेटेरी अजय बंसल ने बताया कि इस बार करोना महामारी को देखते हुए व प्रशासन द्वारा लगाए गए नियमो का पालन करते हुए गणपति उत्सव छोटे पमाने पर मनाया जा रहा है। इस बार गणपति जी की ईको फ़्रेंड्ली मूर्ति को ग़ुगा माडी मंदिर में विराजमान किया गया था। आज गणपति जी को विधि विधान से पूजा करके विसर्जन के लिए दोपहर 2 बजे घघर में ले ज़ाया गया। बड़ी धूमधाम से पंडित नवीन शास्त्री द्वारा पूजन करके विसर्जन किया गया व गणपति जी से प्रार्थना करके माँगा की इस बार आप अपने साथ साथ संसार से इस करोना रूपी महामारी को पूरी तरह से अपने साथ ले जाए। क्यूँकि ये माना जाता है कि गणपति जी विघ्नहरता है।
इस विसर्जन में ख़ास तौर पर भाजपा नेता अनिल गुप्ता व सेक्टर वासी शामिल हुए व गणपति जी से आशीर्वाद लिया। इस आयोजन को करने में सभा के प्रधान प्रदीप बंसल, महामंत्री अजय बंसल, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, सेक्रेटेरी आशीष शर्मा व संजीव मित्तल ने विशेष भूमिका निभाई। इस बार ख़ासतौर पर महिलाओं ने इस उत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बबीता बंसल, दीपिका बंसल, शारू अग्रवाल, रमा मित्तल, कविता गुप्ता व नमिशा सभी ने मिलकर गणपति जी के भजन गाए व सभी विसर्जन में साथ गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *