चंडीगढ़, 9 सितंबर। श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर-34 चंडीगढ़ में राजस्थान के पत्थर का नवनिर्मित मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण स्वर्गीय निशा पराशर की स्मृति में उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर पति पवन कुमार पराशर बड़ी सुपुत्री सुगंधा चौधरी, दामाद श्याम स्वरूप राय चौधरी, छोटी सुपुत्री स्निग्धा, दोहती तारा, पिता रघुवीर राय डेरा एवं माता चंद्र डेरा प्रधान राधा माधव मंदिर सभी डेरा एवं पराशर परिवार की ओर से विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ मंदिर के पंडितो से करवाकर श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर 34 को समर्पित कर दिया गया।
इस कार्यक्रम को मंदिर कमेटी के मेंबर द्वारा सुबह श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया। पाठ के उपरांत मंदिर की कीर्तन मंडली की ओर से भजन कीर्तन किया गया। इस अवसर पर समस्त परिवार, मंदिर कमेटी एवं उपस्थित गणमान्यों मंदिर के पंडित सेमवाल ओर लेखिका मंजू मल्होत्रा ने भी दिवंगत आत्मा निशा पराशर को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। ओर सदैव सेवा में अग्रणी रहने वाले समाजसेवी रघुबीर राय डेरा उनकी पत्नी चंदर डेरा एवं पराशर परिवार का मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार बनवाने पर मंदिर कमेटी ने यादगार चिन्ह देकर धन्यवाद किया। इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। पिता रघुवीर राय डेरा, चंद्र डेरा प्रधान श्री राधा माधव मंदिर स्वर्गीय निशा के पति पवन पराशर स्वर्गीय निशा की छोटी बेटी स्निग्धा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
मंदिर की ओर से महासचिव केएल गोस्वामी उपप्रधान दर्शन सेतिया, सुनीता छाबड़ा, उषा अग्रवाल, अनिता जोशी, रेखा छाबड़ा, सरिता डावर, सुदेश शर्मा, कमलेश मग्गू, मंदिर के समस्त मेंबर एवं पंडित सेमवाल, पंडित रुद्रनारायण और सामाजिक कार्यकर्ता गिरवर शर्मा कौशल कुमार आदि मौजूद रहे और अंत में सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया तथा अटूट भंडारे का आयोजन भी किया गया।