चण्डीगढ़, 8 सितम्बर। भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्लयू) के कर्मचारियों की लम्बित मांगों पर फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्कर चण्डीगढ़ की समाज कल्याण विभाग की निदेशक नवजोत कौर के साथ आज हुई मीटिंग में विस्तारपूर्वक हुई चर्चा के बाद मांगों पर हुई सहमति व मांगों को निश्चित समयावधि लागू करने के विश्वास के बाद फैड़रेशन ने कल दिनांक 9 सितम्बर 2021 को समाज कल्याण विभाग के कार्यालय के सामने दिया जा रहा धरना स्थगित कर दिया है। मीटिंग में निदेशक के अलावा काउन्सिल के वित्त सचिव व संस्था सचिव भी शामिल थे तथा फैड़रेशन की तरफ से महासचिव गोपाल दत्त जोशी, काउन्सिल की यूनियन की प्रधान रेखा शर्मा व महासचिव बिहारी लाल शामिल थे।
मीटिंग लम्बी चर्चा के बाद 01.04.2017 से बन्द किया डीसी रेट बहाल करने तथा स्विच ओवर कर्मियो्र को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें भी पहले की तरह डीसी रेट देने, 01.04.2016 के फैसलेनुसार प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की दर से दिया जा रहा महंगाई भत्ता बहाल करने, ग्रेच्युटी एक्ट 1972 के अनुसार सभी कर्मियों को ग्रेच्युटी देने, बालसेविकाओं को 15.12.2011 से संशोधित वेतन देने व 6वां वेतनमान यूटी के साथ ही जारी करने, क्लास फोर की रिटायरमेंट की उम्र 58 से बढ़ाकर 60 साल करने आदि मांगों पर हुई सहमति व उन्हें निश्चित समयावधि में लागू करने का निदेशक ने विश्वास दिलाया तथा अगली मीटिंग भी 22 सितम्बर को तय कर दी गई।
बाद में फैड़रेशन के पदाधिकारियों ने मीटिंग में मांगों पर हुई सहमति को ध्यान में रखते हुए फैड़रेशन द्वारा 9 सितम्बर 2021 समाज कल्याण विभाग के कार्यालय के सामने दिया जा रहा धरना स्थगित करने का फैसला किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने दी।