चंडीगढ़, 7 सितंबर। सत्य पाल जैन पूर्व सांसद और भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने चंडीगढ़ प्रशासन से अनुरोध किया है कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के घरों में आवंटियों द्वारा किए गए परिवर्तनों को दिल्ली पैटर्न पर नियमित करने की मकान बचाओ समिति की मांग को स्वीकार किया जाए ताकि दिल्ली पैटर्न पर ही इस मुद्दे का हल हो सके और आने वाले समय के लिए यह मसला स्थायी रूप से हल हो सके।
प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल को लिखे पत्र में जैन ने मकान बचाओ समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन की एक प्रति तथा उस के साथ-साथ समिति एवं जैन तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के बीच पत्राचार की फोटोकॉपी भी भेजी है।
जैन ने अपने पत्र में कहा है कि यह मसला काफी समय से लम्बित है और अब समय आ गया है जब इस मसले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान किया जाए। उन्होंने प्रशासन से 8-9-2021 को होने वाली बैठक में इस मांग को स्वीकार कर चंडीगढ़ के हजारों निवासियों को राहत देने का आग्रह किया।