शिक्षक दिवस पर शुरू की गई धार्मिक एकता की मुहिम

Spread the love

चंडीगढ़, 6 सितंबर। शिक्षक दिवस पर शुरू की धार्मिक एकता की मुहिम- अखिल भारतीय परिवार पार्टी के आव्हान पर शिक्षक दिवस पर धार्मिक एकता की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य और चंडीगढ़ लोकसभा प्रभारी दीपांशु शर्मा भारतीय के नेतृत्व में मलोया में सिद्ध श्री पोणहारी धाम के संस्थापक संजू बाबा को गर्व से कहो हम भारतीय है का प्रतीक चिन्ह भेंट किया ओर वहाँ मौजूद सभी लोगो को भारतियता की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर दीपांशु शर्मा ने कहा गुरु समाज का सच्चा आईना होता है। देश और देश वासियों के सम्पूर्ण विकास के लिए गुरु का मार्गदर्शन अति आवश्यक है। धार्मिक एकता ही देश की एकता और अखंडता को मजबूती दे सकती है। हर व्यक्ति को दूसरे धर्म का भी उतना ही सम्मान करना चाइये जितना वह अपने धर्म का करता है क्योंकि जो व्यक्ति दूसरे धर्म का सम्मान नहीं कर सकता वो अपने धर्म का पालन भी सही तरीके से नही कर सकता। इसलिए देश मे धार्मिक एकता बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए अखिल भारतीय परिवार पार्टी द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर पूरे देश मे धार्मिक एकता की शुरुआत की गई है। पार्टी का लक्ष्य है पूरे देश को भारतियता के सूत्र में बांधकर की देश का विकास किया जा सकता है। इस अवसर पर विशाल सैनी भारतीय, विनय भारतीय, लखविंदर, सुरजीत, बलकार आदि पार्टी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *