सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बावल क्षेत्र के गांव मंगलेश्वर में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का किया शुभारंभ

Spread the love

चण्डीगढ़, 6 सितंबर। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस माह एक करोड़ वैक्सीन खरीदने का निर्णय लिया है ताकि प्रदेश के सभी नागरिकों को जल्दी से जल्दी वैक्सीनेट किया जा सके।
सहकारिता मंत्री आज रेवाड़ी जिले के बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मंगलेश्वर में वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत लोग स्वयं आगे बढ़कर कोरोना का टीका लगवा कर अपने आप को सुरक्षित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षित उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी कोई आदमी अपने आप को मास्क से फ्री न करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी से सुरक्षित रहने के लिए मास्क, सेनेटाइजर व सामाजिक दूरी को बनाए रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *