चंडीगढ़, 6 सितंबर। वार्ड नंबर 7 विकास नगर मौली जागरण में अनुसूचित जाति मोर्चा चंडीगढ़ तरफ से सोमवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश प्रवक्ता और एससी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी नरेश अरोड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार, स्थानीय पार्षद अनिल दुबे प्रदेश, सचिव संदीप कुमार, सुनील बागड़ी, जिला अध्यक्ष रोहित कुमार उपस्थित रहे। इसमें अनुसूचित समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर बोलते हुए नरेश अरोड़ा ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुसूचित जाति के लोगों के सच्चे हितैषी हैं। वह समय-समय पर यह बात साबित करते रहते हैं। उन्होंने याद कराते हुए बोला कि इलाहाबाद में जो कुंभ हुआ था जिसमें सफाई कर्मियों ने उसको साफ रखने में उसको भव्य बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था इस बात को याद रखते हुए और सफाई कर्मियों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई कर्मियों के पैरों को धोया था और अपने हाथों से उनको साफ करके यह जताया था अब वह समय चला गया कि जब पिछड़ों को हमेशा पिछड़ा ही रखा जाता था। नरेंद्र मोदी सरकार ऐसी व्यवस्थाएं बना रही है ताकि अनुसूचित जाति के लोगों को मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सके और देश की प्रगति में उनके योगदान को और बढ़ाया जा सके। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जो पॉलिसी बनाई जा रही हैं उससे सभी लोग खुश है और मोर्चा के साथ बहुत संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। इस मौके पर मंडल नंबर 7 की सारी टीम की उपस्थित रही।