चण्डीगढ़, 6 सितम्बर। आईसीसीडब्लयू व प्रयास कर्मचारियों मांगों को लागू करवाने के लिए कर्मचारियों ने प्रशासन के नकारात्मक एवं अडियल रवैये के खिलाफ सोमवार को जमकर नारेबाजी करते हुए गेट रैली की। रैली को यूनियन की प्रधान रेखा शर्मा, उप प्रधान सुनिता शर्मा, लखविन्द्र कौर, रेखा गोरा व महासचिव बिहारी लाल आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी यूनियन लम्बित पड़ी मांगों को लागू करवाने के लिए पिछले पांच वर्षो से लगातार संघर्ष करती आ रही है। 12 जुलाई से 15 जुलाई तक बाल भवन में रोष प्रर्दषन किया व 24 अगस्त को समाज कल्याण विभाग के बाहर फैड़रेषन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज द्वारा रोष प्रर्दषन किया। प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अन्दर निदेशक समाज कल्याण के साथ मीटिंग करवाकर मांगों को हल कर देंगे। परन्तु प्रशासन ने अब तक कोई भी मीटिंग नहीं की न ही किसी मांग को हल किया। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने कुछ फैसले खुद किए है उन फैसलें को भी लागू ना करके पिछले पांच वर्षो से कर्मचारियों के वेतन में एक रूपये की वृद्धि नहीं की व संस्था में दोहरी नीति अपनाकर पूर्ण तौर पर जंगल राज कायम कर रखा है जबकि महंगाई लगातार बढ़ रहीं है। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारियों को बताया कि 9 सितम्बर को किया जा रहा विशाल धरना फैड़रेषन ऑफ यूटी इम्पलाइ्रज एण्ड वर्कर द्वारा आईसीसीडब्लयू के कर्मचारियों की मांगों की हिमायत में दिया जा रहा है। इसलिए सब कर्मचारियों को भारी संख्या में शामिल होने की अपील की तथा प्रशासन को चेतावनी दी कि प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों के प्रति संजीदगी के साथ विचार करके हल नहीं किया तो कर्मचारी लगातार संघर्ष करने पर मजबूर होंगे। यह जानकारी महासचिव बिहारी लाल ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।