चंडीगढ़, 6 सितंबर। भारतीय जीवन बीमा निगम की चीफ एडवाइजर मीरा शर्मा के टीम की मीटिंग पर्ल होटल चंडीगढ़ में सोमवार को वर्ष के सफलता के लिए मनाया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम चंडीगढ़ की अभिकर्ता कविता कश्यप ने मिलियन डॉलर राउंड टेबल को क्वालीफाई किया। इसके लिए सम्मान पत्र के साथ केक काट भारतीय जीवन बीमा निगम चंडीगढ़ मंडल के मैनेजर सीएलआईए संजय टिक्कू, अजय शर्मा, ब्रांच मैनेजर सुरेंद्र राजपूत, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर जीएस रात्रा के साथ टीम ने इस सफलता पर कविता कश्यप को बधाई दी।
चीफ एडवाइजर मीरा शर्मा पिछले 11 वर्षों से अपनी ब्रांच में टॉप पोजीशन पर है और अपना लक्ष्य निर्धारित किया की वह चंडीगढ़ मंडल में प्रथम स्थान पर रहेंगी । उनकी प्राथमिकता अपनी टीम के सभी अभिकर्ताओं की आमदनी बढ़ाने और बीमा व्यवसाय के उच्चतम स्तर तक ले कर जाना है। मीरा शर्मा ने कविता कश्यप को विशेष रूप से शाखा में टॉप पोजीशन एवं पूरे मंडल में 9वी पोजीशन हासिल करने के लिए बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अभिकर्ता कविता कश्यप बनी मिलियन डॉलर राउंड टेबल यूएसए की सदस्य
