पृथ्वी सिंह प्रजापति सर्वसम्मति से हिमाचल महासभा के प्रधान हुए निर्वाचित

Spread the love

चण्डीगढ़, 5 सितंबर। हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ के द्विवार्षिक चुनाव में आज पृथ्वी सिंह प्रजापति को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी एमएल राणा एंव उपचुनाव अधिकारी मनोहर लाल धीमान की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नवनिर्वाचित प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति को निवर्तमान प्रधान डॉ. सतीश शर्मा एवं पूर्व प्रधान एमपी अग्निहोत्री, चण्डीगढ़ के महापौर रवि कांत शर्मा, पूर्व महासचिवों एवं अन्य उच्च पदाधिकारियों ने आशीर्वाद देकर अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पृथ्वी सिंह प्रजापति ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे समाज की बेहतरी के लिए सबको साथ लेकर एकजुट होकर काम करेंगें। चुनाव प्रक्रिया से पूर्व पिछले प्रधान व जनरल सेक्रेटरी ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों उन ब्यौरा सभी सदस्यों को पढ़ कर सुनाया। मंच का संचलन रमेश सहोरे, विनोद राणा, देश राज चौधरी ने किया और सभी उच्च पदाधिकारियों, महामारी में बढ़-चढ़ कर सेवा करने वाले सदस्यों के साथ-साथ आज टीचर्स डे पर हिमाचली  शिक्षकों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश से सम्बन्ध रखने वाले चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य, पूर्व अध्यक्ष जसवंत राणा, सेक्टर 31 के थानाध्यक्ष नरिंदर पटियाल व सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राकेश नेगी आदि भी मौजूद रहे। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कांगड़ी धाम का भी प्रबंध किया गया था जिसका लगभग 500 लोगों ने आंनद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *