चंडीगढ़, 4 सितंबर। आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय अप्रत्यक्ष एवं सीमा शुल्क बोर्ड, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के केंद्रीय माल और सेवा कर आयुक्तालय रोहतक के सोनीपत मंडल द्वारा 5 सितंबर को “शिक्षक दिवस” के अवसर पर शिक्षकों के द्वारा समाज को दिए गए योगदान के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह का आयोजन केंद्रीय माल और सेवा कर मंडल सोनीपत द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गाँव-देवरु, जिला-सोनीपत में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे गायन, नृत्य आदि का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्कूल के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।