लुधियाना, 3 सितंबर। नेशनल जागृत पार्टी ने लुधियाना में की जिला स्तरीय मीटिंग शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें दविंदर सिंह को जिला लुधियाना का जिला अध्यक्ष व बलबीर कौर को महिला विंग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
आल इंडिया चीफ लखवीर राजदान व राष्ट्रिय नेता आरके खोसला विशेष तौर पर पहुंचे और उन्होंने कहा की गरीब व बेसहारा लोगो का सहारा बनेगी नेशनल जागृत पार्टी और कहा की जल्द पंजाब के सभी जिलों व देश के सभी राज्यों में पार्टी का युद्ध स्तर पर विस्तार किया जा रहा है।
राष्ट्रिय चेयरमैन भूपिंदर सिंह बिट्टू, पंजाब प्रधान कमल गिल, पंजाब उपप्रधान सुखदेव सिंह टिब्बा, महिला विंग पंजाब प्रधान परमजीत कौर ने कहा की नैशनल जागृत पार्टी अभी नयी बनी है परन्तु लोग इतना प्यार और साथ दे रहे है की जैसे हमारी पार्टी वर्षो से इनके बीच है इस मोके नवनियुक्त जिला प्रधान दविंदर सिंह व महिला विंग जिला प्रधान बलबीर कौर ने कहा की पार्टी नेताओं ने हमें जो जिमेवारी सौंपी है उसे हम पूरी तनदेही से निभाएंगे और पार्टी की सोच को घर घर पहुंचाएंगे। पार्टी नेताओं के अलावा भारी गिनती में पार्टी वर्कर हाज़िर हुए।