चण्डीगढ़, 3 सितम्बर। आईसीसीडब्लयु कर्मचारियों की मांगों को लागू करवाने के लिए फैड़रेषन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्कर चण्डीगढ़ द्वारा 9 सितम्बर 2021 को निदेषक समाज कल्याण सेक्टर 17 में की जा रही विषाल रैली /धरने को सफल करने के लिए आईसीसीडब्लयु कर्मचारी यूनियन की प्रधान रेखा शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग की गई। मीटिंग में चर्चा करते हुए बताया कि प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों के प्रति बड़ा नकारात्मक व अड़ियल रवैया अपना रखा है। कर्मचारी यूनियन अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष करते हुए 12 जुलाई से 15 जुलाई तक बाल भवन व प्रयास केन्द्र में रोष प्रर्दषन किया व फैड़रेषन ऑफ यूटी ईम्पलाईज एण्ड वर्करज के आह्वान पर 24 अगस्त को सेक्टर 17 में यूटी व एम सी के कर्मचारियों ने आईसीसीडब्लयु के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में विषाल धरना दिया। दिनांक 24 अगस्त को आई सी सी डब्लयु कर्मचारियों को प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि हम सप्ताह के अन्दर निदेषक समाज कल्याण के साथ मीटिंग करवाकर मांगों को हल कर देंगे परन्तु बड़ी हैरानी की बात है कि आईसीसीडब्लयु प्रशासन ने न तो कर्मचारी यूनियन की मीटिंग बुलाई न ही किसी मांग को हल किया। प्रशासन को दिये नोटिस में चेतावनी दी गई कि अगर मांगों पर शीघ्र गोर करके उनका हल नहीं किया तो कर्मचारी यूनियन संघर्ष को तेज करते हुए कर्मचारी कामकाज बन्द करने पर मजबूर होंगे साथ में यह भी कहा कि अगर संस्था का माहौल खराब होगा तो उसके लिए प्रषासन जिम्मेवार होगा।