नांदेड हुजूर साहिब सचखंड गुरुद्वारे के दर्शन कर चंडीगढ़ पहुंचे जत्थे का बैरागी कल्याण सभा ने स्वागत किया

Spread the love

चंडीगढ़, 1 सितंबर। चंडीगढ आज नांदेड़ हुजूर साहिब सचखंड गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए पंजाब के लुधियाना से रवाना हुए 60 श्रद्धालुओं का स्वागत चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बैरागी कल्याण सभा चंडीगढ़ के सदस्यों सहित अध्यक्ष शिव पवार द्वारा किया गया। पंजाब से नांदेड़ हुजूर साहिब सचखंड गुरुद्वारा जाने के लिए 60 सदस्यों का जत्था आज चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचा चंडीगढ़ होते हुए यह जत्था नांदेड़ हुजूर साहिब सचखंड गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा।
शिव पवार ने बताया कि 60 लोगों के इस जत्थे को पंजाब हेवी इंडस्ट्री के चेयरमैन के के बावा द्वारा ले जाया जा रहा है इस जत्थे का एक हफ्ते का धार्मिक सफर का सारा खर्चा भी के के बावा ही उठाएंगे। बैरागी कल्याण सभा चंडीगढ़ ने इस मौके पर केके बाबा को सम्मानित भी किया। शिव पवार ने बताया कि के के बावा समय-समय पर इस प्रकार के धार्मिक कार्यों के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए अनेको कार्य करते रहते हैं। आपको अवगत करा दें कि बैरागी कल्याण सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष शिव पवार लो राइज बिल्डिंग एसोसिएशन जीरकपुर के अध्यक्ष भी है शिव पवार ने आज श्री नादेड साहब जा रहे 60 लोगों के इस जत्थे का जहां चंडीगढ़ पहुंचने पर स्वागत किया वही सभी को जलपान भी कराया।
लो राइज बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बैरागी कल्याण सभा के अध्यक्ष शिव पवार समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा ही महत्वपूर्ण कार्य करते हैं गरीब कन्याओं के विवाह से लेकर उनके पढ़ाई का खर्चा वह भी करते हैं एवं विशेषता छोटे रूप में शहर को एक सुंदर रूप देने वाले बिल्डरों को आ रही समस्याओं को हल करने में सरकारी अधिकारियों से मिलकर समाधान भी निकालते हैं।
इस मौके पर बैरागी कल्याण सभा के जनरल सेक्रेटरी रोहतास स्वामी, अमर सिंह हुड्डा, सुरेंद्र बैरागी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, मनोज स्वामी लाकरा लीलाधर स्वामी, ब्रह्मदत्त बैरागी, श्रीगेंट स्वामी, जगमंदर स्वामी, जय भारद्वाज, मुकेश स्वामी एवं राज स्वामी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *