चंडीगढ़, 1 सितंबर। हरियाणा भाजपा ने उत्तर प्रदेश को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा दिए गए ताजा बयान की कड़ी भत्सना की है और इसे उनकी शरारतपूर्ण लफ्फाजी बताया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने जारी एक बयान में कहा है कि अपनी राजनीतिक स्वार्थसिद्धि एवं देश विरोधी तत्वों को शह देने के लिए आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन पर बेतुका लांछन लगाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी भी भत्र्सना की जाए, कम है। गौरतलब है कि टिकैत ने अपने एक बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या हो सकती है और इस कृत्य को अंजाम देने में आरएसएस की भूमिका हो सकती है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अपने राजनीतिक मंसूबों को पूरा करने के लिए बेवजह राष्टï्रीय स्वयं सेवाक संघ का नाम घसीटना अत्यंत शर्मनाक है। आरएसएस एक प्रखर राष्ट्रवादी संगठन है जो अपनी स्थापना से लेकर आज तक राष्ट्र की सेवा में सदैव आगे रहा है। देश के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू ने संगठन के स्वयंसेवकों को गणतंत्र परेड समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था।
उन्होंने कहा कि यदि राकेश टिकैत के पास अपने आरोपों के समर्थन में कोई पुख्ता जानकारी है तो एक नागरिक के नाते उनका यह संवैधानिक दायित्व है कि वह पुलिस को इस सूचना के स्रोत के बारे में बताएं ताकि ऐसी कोई भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए किसी पर लांछन लगाना मानसिक दिवालियापन और ओछेपन का सबूत है।
डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिन्हें सरकार के ‘संयम’ में तालिबान नज़र आता है ऐसे लोगों को दो चार हफ्ते काबुल और कांधार में बिताने चाहिएं। तब जाकर उन्हें तालिबान का मतलब समझ आएगा।
टिकैत का बयान ओछी मानसिकता का प्रमाण : डॉ. चौहान
