चंडीगढ़, 31 अगस्त। बीते दिन भगवांन श्री कृष्ण जी के शुभावतरण दिवस के पर चण्डीगढ़ में श्री नंगली निवासी भगवान तथा पूज्य दादा गुरुदेव भगवान जी की प्रेरणा से श्री अजून सेवानंद ट्रस्ट के भक्तों द्वारा श्री अद्वैतस्वरूप शिव मंदिर फेस 2 राम दरबार चंडीगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोउल्लास से मनाई गई। भगवान श्रीबांके बिहारी जी का जन्म दिवस पर श्री सद्गुरुदेव भगवान जी अपने पूज्य गुरुदेवभगवान पुज्य श्री दादा गुरुदेव जी के साथ सँगत के बीच मे उपस्थित रहकर हम भक्तों को अपना पावन स्नेह प्यार और आशीर्वाद देकर जीवन निहाल किया। बबलू पंडिन ने इस मौके पर जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी शुभ घड़ी पर चड़ीगढ़ एवं ट्राई सिटी के भक्तों के साथ साथ सभी गुरुप्रेमियो को भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा साधुवाद करते हुए सभी पर महाप्रभू तथा श्री सद्गुरु कृपा बनी सदैव सदैव बने रहने का आर्षिवाद दिया।