चंडीगढ़, 31 अगस्त। चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी चंडीगढ़ पूर्वांचल सेल चंडीगढ़ के चेयरमैन के रूप में रमेश शर्मा को कांग्रेस ने फिर से बड़ा मौका देते हुए चेयरमैन नियुक्त किया है।
रमेश शर्मा ने जारी एक बयान में बताया कि चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला ने उनका मुंह मीठा करवा कर दोबारा से पूर्वांचल कांग्रेस कमेटी का चेयरमैन बनने पर बधाई दी। रमेश शर्मा ने कहां की वह हमेशा से कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास करते आए हैं यही कारण है कि कांग्रेसी उन्हें हर मौके समाज सेवा के लिए बेहतर मौका प्रदान किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं कांग्रेस की उम्मीदों पर फिर से खरा उतरूंगा।