चण्डीगढ़, 31 अगस्त। मिथिलांचल विकास सभा, चण्डीगढ़ के वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए जिसमें विनोद झा को प्रधान एवं दिनेश मिश्र को महासचिव चुना गया जबकि मदन मंडल को सचिव, राजीव झा को कोषाध्यक्ष, नारायण चौधरी को सभापति, चिरंजीव झा को उपसभापति, विनोद कुमार पोदार को ऑडिटर, भरत वर्मा व मनोज ठाकुर को उपाध्यक्ष, राजेश कुमार चौधरी व संजीव चौधरी को प्रेस सचिव, मनोरंजन झा को सांस्कृतिक सचिव तथा गणेश झा, ललित शाह व रंजीत मिश्र को संगठन मंत्री का पदभार दिया गया।
संस्था के वरिष्ठ सदस्यों मृणाल यादव और चंद्रमा मिश्र ने नयी टीम को बधाई व आशीर्वाद दिया। नवनियुक्त प्रधान विनोद झा ने इस अवसर पर कहा कि वे अगले वर्ष तक शहर में मिथिलांचल भवन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।